ब्रेकिंग:

जी 5 सीरीज की भ्रम का ट्रेलर आउट, डरी हुई दिखीं कल्कि, बॉयफ्रेंड की वजह से हैं चर्चा में

कल्कि कोचलिन और संजय सूरी की जी 5 सीरीज भ्रम का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर देखने से ही डरावना नजर आ रहा है। ट्रेलर में कल्कि का किरदार अलीशा नाम का है, ट्रेलर में एक लड़की है जिसे अलीशा के अलावा कोई नहीं देख पाता है। इस सीरीज में एक्टर एजाज खान और भूमि चावला भी अहम भूमिका में हैं। भूमिका आठ भाग की इस पूरी सीरीज में कल्कि की बहन की भूमिका निभाती है। भ्रम कल्कि के कैरेक्टर के इर्द-गिर्द घूमता है, जो पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर से पीड़ित राइटर है। हाल ही में एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने ऑफिशियली एक इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ अपने रिलेशन की घोषणा की है।

उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड हर्शबर्ग के साथ एक तस्वीर शेयर की और उसे अपना पसंदीदा केवमैन कहा। कल्कि लगातार अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं, नई तस्वीर में ये नया कपल किसी बीच पर नजर आ रहा है। फोटो को शेयर करते हुए कल्कि ने लिखा, यह हमेशा एक रविवार होता है जब मैं अपने पसंदीदा केवमैन के साथ होती हूं। पोस्ट पर रियेक्ट करते हुए, हर्सबर्ग ने लिखा, आपने मेरे चेहरे पर मुस्कान दे दी, मेरी क्यूटी। कल्कि के कई दोस्तों, जिनमें तिलोत्तमा शोम, ऋचा चड्ढा, भूमीला चावला, शोभिता धूलिपाला शामिल हैं, ने और लोगों के साथ पोस्ट पर हार्ट रियेक्ट किया।

इससे पहले, कल्कि ने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप से शादी के चार साल बाद तलाक ले लिया था। यह दोनों 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे लेकिन दोनों ने 2013 में अलग होने की घोषणा की और बाद में 2015 में तलाक ले लिया। कल्कि ने हाल ही में कहा था, “मैंने बहुत समय तक खुद को (तलाक के बाद) अकेला पाया। मुझे उस खाली जगह को किसी तरह भरना था। मैं पागल होकर या नशे में, या खुद को लोगों के साथ घेरकर इसे भरना नहीं चाहती थी। मैंने परिवार के साथ अधिक समय बिताकर, खुद को भरने का माध्यम चुना और मुझे इसके माध्यम से खुशी हुई।

Loading...

Check Also

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पर फराह खान अब उन सबकी सीटी बजाएगी !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : इस नए साल में, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर बेहतरीन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com