ब्रेकिंग:

जीवनदानों के सहारे कोलकाता नाइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 6 विकेट से हराया , क्रिस लिन मैन ऑफ द मैच

बेंगलुरू: आईपीएल 2018 में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के खराब प्रदर्शन का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. रविवार के दूसरे मुकाबले में आरसीबी को कोलकाता नाइडर्स (केकेआर) के हाथों 6 विकेट की हार झेलने का मजबूर होना पड़ा. केकेआर के लिए क्रिस लिन ने नाबाद 62 रन (52 गेंद, सात चौके और एक छक्‍का) की पारी खेली. 20वें ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल ने उमेश यादव को चौका लगाते हुए टीम को जीत दिलाई. चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर खेले गए इस मैच में केकेआर के कप्‍तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीता और आरसीबी को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. कप्‍तान विराट कोहली (नाबाद 68 रन, 44 गेंद, पांच चौके और तीन छक्‍के) के तूफानी अर्धशतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 20 ओवर में 4  विकेट पर 175 रन बनाने में सफल रही. जवाब में खेलते हुए केकेआर के लिए क्रिस लिन के अलावा रॉबिन उथप्‍पा (21 गेंदों पर 36 रन) और सुनील नरेन (19 गेंद पर 27 रन) ने भी अच्‍छी पारियां खेलीं. आरसीबी के मुरुगन अश्‍विन की ओर से लिन को दिया गया जीवनदान आरसीबी को भारी पड़ा. हासिल हुए इस मौके का पूरा फायदा लेते हुए लिन ने न केवल अर्धशतक जमाया बल्कि गिल के साथ मिलकर 19.1 ओवर ओवर में टीम को जीत तक पहुंचा दिया. लिन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.विराट कोहली की आरसीबी की प्रतियोगिता में यह पांचवीं हार है. टीम के इस समय सात मैचों में केवल चार अंक हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स की यह चौथी जीत है और उसके आठ अंक हैं. दिनेश कार्तिक की टीम ने अब तक खेले आठ मैचों में चार जीते और चार हारे हैं. केकेआर अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर है.

आरसीबी के 175 रनों के स्‍कोर के जवाब में केकेआर की पारी क्रिस लिन और सुनील नरेन ने शुरू की. टिम साउदी की ओर से फेंके गए पहले ओवर में 5 रन बने. दूसरे ओवर में नरेन ने ‘धमाका’ करते हुए उमेश यादव को पहली गेंद पर छक्‍का और अगली ही गेंद पर चौका जमा दिया.साउदी के अगले ओवर की पहली दो गेंदों पर भी नरेन ने चौके जमाकर अपना कातिलाना अंदाज दिखाया.नरेन के तूफानी तेवरों के कारण आरसीबी के कप्‍तान कोहली चौथे ओवर में ही अपने ट्रंप कार्ड युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी के लिए ले आए. इस ओवर में लिन को जीवनदान मिला जब मुरुगन अश्विन ने उनका आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया.पांचवें ओवर में फिर उमेश यादव की ‘धुलाई’ हुई. ओवर में लिन ने चौका और फिर छक्‍का लगाया. इस ओवर में 11 रन बने. पांच ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्‍कोर बिना विकेट खोए 47 रन था.छठे ओवर में केकेआर के 50 रन पूरे हुए. 6.3 ओवर के बाद जब केकेआर का स्‍कोर बिना विकेट खोए 55 रन था तब बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा. राहत की बात यह रही कि खेल जल्‍द ही फिर शुरू हो गया और ओवरों में कटौती की नौबत नहीं आई.आठवें ओवर में मुरुगन अश्विन ने सुनील नरेन (29 रन, 19 गेंद, तीन चौके, एक छक्‍का) को ग्रैंडहोम से कैच कराकर आरसीबी को पहली कामयाबी दिलाई.

विकेट पतन: 9-1 (नरेन, 7.1), 108-2 (उथप्‍पा, 12.2), 139-3 (रसेल, 16.3), 171-4 (कार्तिक, 18.5)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की बैटिंग क्विंटन डिकॉक और ब्रेंडन मैक्‍कुलम ने शुरू की. केकेआर के लिए पहला ओवर लेग स्पिनर पीयूष चावला ने फेंका, जिसमें केवल एक रन बना.सुनील नरेन की ओर से फेंके गए दूसरे ओवर में डिकॉक ने लगातार दो चौके जमाए. मिचेल जॉनसन की ओर से फेंके गए तीसरे ओवर में डिकॉक ने छक्‍का लगाया. ओवर में इससे पहले मैक्‍कुलम ने भी चौका लगाया था. ओवर में 14 रन बने.पांच ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर बिना विकेट खोए 36  रन था.पहले पावरप्‍ले (एक से छह ओवर) के बाद आरसीबी के खाते में 40 रन थे.सातवें ओवर में चाइनामैन कुलदीप यादव गेंदबाजी के लिए आए.

विकेट पतन: 67-1 (डिकॉक, 8.1), 74-2 (मैक्‍कुलम, 9.5), 75-3 (वोहरा, 9.6),140-4 (मंदीप, 17.3)

Loading...

Check Also

मध्य कमान, जीओसी-इन-सी द्वारा ‘संग्राम 1857’ एनसीसी साइकिलिंग का गर्म जोशी के साथ स्वागत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com