अहमदाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री ने नोटबंदी को संगठित लूट और कानूनी डाका बताया है। मनमोहन सिंह ने कहा कि जीएसटी के तहत अनुपालन की शर्तें छोटे व्यवसायों के लिए दु:स्वप्न बन गई हैं। मनमोहन सिंह ने बुलेट ट्रेन परियोजना को अहंकार की कवायद बताया। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नोटबंदी को बिना सोचे-समझे जल्दबाजी में उठाया गया कदम बताया है। मनमोहन सिंह ने कहा है कि इससे किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हुई।
गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार को मजबूती देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज अहमदाबाद में हैं। दूसरी तरफ केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का बचाव करते हुए कहा है कि नोटबंदी के बाद भारतीय वित्तीय प्रणाली पहले से बहुत अधिक साफ-सुथरी, पारदर्शी और ईमानदार हुई है। जेटली ने कहा कि आने वाली पीढ़ी आठ नवंबर 2016 को गर्व से देखेगी क्योंकि इसने उन्हें रहने के लिए एक निष्पक्ष और ईमानदार व्यवस्था दी है।