ब्रेकिंग:

जियो दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों में शामिल

मुकेश अंबानी की कंपनी जियो प्लेटफ़ॉर्म्स ने ‘टाइम’ मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की सूची में जगह बनाई है। सूची में जियो प्लेटफॉर्म्स का नाम भारत में डिजिटल बदलाव लाने के लिए शामिल किया गया है।

टाइम मैगजीन ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जियो ने भारत का सबसे बड़ा 4जी नेटवर्क तैयार किया है। जियो सबसे कम दरों पर 4जी सर्विस दे रही है। एक जीबी डेटा रिलायंस जियो 5 रुपये की किफायती कीमत पर बेच रही है। मैगजीन ने कहा कि दुनिया भर के निवेशक रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल कंपनी जियो प्लेफॉर्म्स में निवेश करने के लिए तैयार खड़े हैं। वे रिलायंस जियो के 41 करोड़ उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

पिछले साल जियो में 20 अरब डॉलर का निवेश आया है, यह जियो के तेजी से बढ़ते आधार के मूल्य और क्षमता को रेखांकित करता है। जियो प्लेटफॉर्म्स फेसबुक के साथ मिलकर व्हाट्सएप-आधारित एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म विकसित कर रहा है। किफायती 5जी स्मार्टफोन बनाने के लिए रिलायंस जियो गूगल के साथ काम कर रहा है।

जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड को भारत में डिजिटल बदलाव के लिए इनोवेटर्स श्रेणी में रखा गया है। जियो प्लेटफ़ॉर्म भारत की एकमात्र कंपनी है जिसने इनोवेटर्स श्रेणी में जगह बनाई है, इस कैटेगरी में नेटफ्लिक्स, निंटेंडो, मॉडर्ना, द लेगो ग्रुप, स्पोटीफाई जैसी अन्य वैश्विक कंपनियां हैं।

सूची में रिलायंस जियो के अलावा भारत से शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी बायजू भी शामिल है। सूची में स्वास्थ्य देखभाल, मनोरंजन, परिवहन और प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां शामिल हैं। पत्रिका के अनुसार, प्रासंगिकता, प्रभाव, नवाचार, नेतृत्व, महत्वाकांक्षा और सफलता सहित प्रमुख कारकों के मूल्यांकन के बाद सूची तैयार की गई है।

Loading...

Check Also

नरसापुर-बनारस-नरसापुर कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी नरसापुर से 26 जनवरी एवं 02 फरवरी एवं बनारस से 27 जनवरी एवं 03 फरवरी को 02 फेरों के लिये चलेगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com