
जोया अख्तर बेहतरीन फिल्म निर्देशकों में से एक हैं और कुछ बेहतरीन कांसेप्ट को पर्दे पर उतारने के लिए जानी जाती हैं, जो न केवल बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करने में सफल रहती हैं, बल्कि हमारे दिलों में भी एक खास जगह बना लेती हैं।
इसके सबसे अच्छे उदाहरणों में से एक फिल्म दोस्ती पर आधारित ‘जि़न्दगी ना मिलेगी दोबारा’ है और 15 जुलाई 2020 में इस क्लासिक फिल्म ने रिलीज के नौ साल पूरे कर लिए हैं। उन खूबसूरत बीते दिनों को याद करते हुए, निर्देशक जोया ने ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल और खुद की बीटीएस तस्वीर साझा की है जिसमें वे मॉनीटर की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं।
दोस्ती की यह कहानी जीने का फलसफा पेश करती है जिसने सभी के दिलों को जीत लिया था। यह फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक बैचलर ट्रिप उनकी जि़ंदगी बदल देती है।
जोया ने जो फोटो शेयर की है उसमें ऋतिक, फरहान, अभय और वह खुद एक शॉट के बाद मॉनिटर पर झांकते हुए और शानदार शॉट देने के लम्हे को एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे है!
नौ साल को चिह्न्ति करते हुए, निर्देशक जोया अख्तर ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है और लिखती हैं, “मेरे ख्याल से हमने इसे पा लिया! हैशटैगजेडएनएमडी हैशटैगआजनौसालपूरे ।”