ब्रेकिंग:

जानबूझ कर परीक्षा पूरी नहीं होने देती सरकार: अखिलेश यादव

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट अंग्रेजी परीक्षा के पेपर आज 30 मार्च को दोपहर 2 बजे होने थे। इससे पहले यह पेपर 24 जिलों में रद्द कर दिए गया पेपर लीक होने से पूरे प्रदेश में खलबली मच गई है। इसी बीच सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और अब मामले में जांच चल रही है। बाकी 51 जिलों में सामान्य रूप से 2:00 बजे परीक्षा शुरू होगी।

वहीं, इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। अखिलेश यादव ने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा है, “उप्र भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है। युवा कह रहे हैं कि रोज़गार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है। भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफ़िया पर दिखाने के लिए सही, काग़ज़ का ही बुलडोज़र चलवा दे।”

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com