ब्रेकिंग:

जयभारत महासम्पर्क अभियान 19 अगस्त से

राहुल यादव, लखनऊ । कांग्रेस के जयभारत महासम्पर्क अभियान की सभी जनपदों में तैयारियां पूरी हो गयी हैं। 19 से 21 अगस्त तक चलने वाले 75 घण्टे के जयभारत महासम्पर्क अभियान में बड़े नेताओं से लेकर प्रदेश व जिला पदाधिकारियों के प्रवास कार्यक्रम जारी कर दिये गये हैं। उपरोक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस मीडिया विभाग के संयोजक अशोक सिंह ने बताया कि चरम पर पहंुच चुकी महंगाई, युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था, किसानों के साथ हो रहे अन्याय, महिला उत्पीड़न के मुद्दों के साथ देश की आजादी में कांग्रेस के योगदान व आजादी के बाद उसके नवनिर्माण सहित विकास के लिये किये गए कार्याें को बताने के साथ जनता के दुख दर्द को भी समझने का काम करेंगे।
     उन्होंने बताया कि कांग्रेस आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर उत्तर प्रदेश में ‘‘जयभारत महासंपर्क अभियान’’ 19 अगस्त से शुरू कर रही है जिसमें कांग्रेस के सभी जिम्मेदार पदाधिकारी प्रदेश कें गांव मोहल्लों में 75 घंटे प्रवास करेंगे। इसके जरिए पार्टी ने तीन दिन में 90 लाख लोगों से सीधे संपर्क करने का लक्ष्य रखा गया है। कांग्रेस नेता ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, वार्ड-मोहल्लों में प्रवास करने के दौरान आजादी के आंदोलन में पार्टी के योगदान और देश के लिए किए जाने वाले कार्यों को लोगों को बताने के साथ उनके समक्ष मौजूदा सरकार की वजह से मानव जीवन में जो समस्याएं उत्पन्न हुई है उसको हल करने के लिए कांग्रेस के दृष्टिकोण के साथ संवाद करेगी। ‘‘जयभारत महासंपर्क अभियान’’ के दौरान प्रवास पर गए नेता और कार्यकर्ता गांवों में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करेंगे।
स्वतन्त्रता आंदोलन में कांग्रेस का इतिहास बलिदान और त्याग का रहा है, इस मौके पर गांवों, मोहल्लों में प्रातः प्रभातफेरी के साथ श्रमदान सहित स्वतंत्रता सेनानियों, उनके परिजनों और वरिष्ठ नागरिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। महासम्पर्क के दौरान मेरा देश-मेरा गांव कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण जीवन की समस्याओं, खेती-बाड़ी, मंहगाई, छुट्टा पशुओं की समस्या, बेरोजगारी आदि मसलों पर संवाद होगा। कांग्रेस नेता गांव प्रवास के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय  राजीव गांधी की जयंती भी 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनायेंगे, साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को संविधान की शपथ भी दिलायी जाएगी।
 सिंह ने जयभारत महासम्पर्क अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू सहित सभी बड़े नेताओं के प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि- प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू, कुशीनगर की तमकुहीराज के विभिन्न गांवों में, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 निर्मल खत्री अयोध्या जनपद के अयोध्या, गोसाईगंज, रुदौली, बीकापुर एवं मिल्कीपुर, पूर्व सांसद व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य  प्रमोद तिवारी, प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ एवं लालगंज अझारा, पूर्व सांसद डॉ0 पी0एल0 पुनिया, बाराबंकी के जैदपुर, अर्का एवं जहांगीराबाद में, पूर्व मंत्री  नसीमुद्दीन सिद्दीकी, बांदा जनपद के तिंदवारी के कुरही एवं लड़कापुरवा, पूर्व केंद्रीय मंत्री  प्रदीप जैन आदित्य झांसी के खेलहर में, पूर्व सांसद  राशिद अल्वी जेपी नगर के घनौरा के बंछरायू में, पूर्व विधानमंडल दल नेता  प्रदीप माथुर, मथुरा के सकरहिया एवं वृन्दावन में, पूर्व सांसद  राजेश मिश्रा वाराणसी के थतरा व कपसिटी में, पूर्व सांसद  राकेश सचान फतेहपुर के कौरु में, पूर्व मंत्री  रणजीत सिंह जूदेव झांसी के मोंठ में, पूर्व विधायक  अनुग्रह नारायण सिंह प्रयागराज में, पूर्व विधायक  विनोद चतुर्वेदी जालौन के ऐंठ में, पूर्व विधायक  अजय राय वाराणसी के पिंडरा में, पूर्व विधायक  विवेक वंसल अलीगढ़ के टप्पल, हामीदपुर व चकरी में सम्पर्क संवाद व प्रवास करेंगे। इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लालबहादुर शास्त्री के पौत्र  विभाकर शास्त्री फतेहपुर में, पूर्व सांसद  राजाराम पाल कानपुर देहात में अभियान का हिस्सा बनेंगे। उ0प्र0 के प्रदेश प्रभारी सभी राष्ट्रीय सचिव  अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में प्रवास करेंगे। इसी तरह सभी कांग्रेसजन प्रदेश के 75 जनपदों की 30 हजार ग्राम पंचायतों में सम्पर्क अभियान के माध्यम से 90 लाख लोगों तक पहुचेंगे।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com