नई दिल्ली। आज सुबह पंजाब से लेकर जम्मू कश्मीर तक भूकंप के ज़ोरदार झटकों से धरती कांप उठी। पंजाब में 9 बजकर 49 सेकेंड पर कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान चंडीगढ़ में भी करीब दो सेकेंड के लिए भूकंप का झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर इसका केंद्र बताया जा रहा है।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के नोएडा से भी भूकंप के झटकों की खबरें सामने आ रही हैं। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में बताया जा रहा है। फिलहाल भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।