ब्रेकिंग:

चौथें राज्य स्तरीय आम महोत्सव का महाप्रबंधक ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

राहुल यादव, भोपाल I  “चतुर्थ राज्य स्तरीय आम महोत्सव-2021″ का उद्घाटन, नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक टी एस राजी गैन, ने आम से भरी गाडियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर किया। भोपाल  के  क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आए किसानों ने आम की विभिन्न प्रकार की किस्मों के स्टाल भी लगाए।    टी एस राजी गैन,  मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड ने बताया कि  इस आम- महोत्सव में मध्य प्रदेश के आदिवासी किसान, कृषि उत्पादक संगठनों (FPO) की सहायता से प्रदेश के विभिन्न शहरों भोपाल,इंदौर, ग्वालियर,जबलपुर, सीहोर , होशंगाबाद, खरगौन, बालाघाट, शिवपुरी, बेतुल आदि में अपने उत्पादो की बिक्री के लिए लाया गया  है ।  बिक्री के लिए आम मध्य  प्रदेश के  पिछोरे(शिवपुरी),तमिया(छिंदवारा), बनखेड़ी(होशंगाबाद), भाभरा (अलीराजपुर), कुराई (सिउनी), परसवाड़ा (बालाघाट) और भगवानपुरा(खरगौन) के आदिवासी किसानों कि वाड़ियों से लाया गया  है।उद्घाटन समारोह के दौरान श्रीमति टी एस राजी गैन, मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड ने बताया कि नाबार्ड ने अपनी विकास पहलों के रूप में “आदिवासी विकास निधि” के तहत अब तक लगभग ७२७७६ परिवारों को 69,587 वाड़ियों के माध्यम से लाभान्वित किया है।ये आदिवासी परिवार अच्छी गुणवत्ता और रसायन मुक्त फलों का उत्पादन करते हैं,जिसमें प्रमुख रूप से “आम”का उत्पादन होता है। जिसकी कई किस्में जैसे केसर, लँगड़ा, मल्लिका, सुंदरजा  और आम्रपाली आदि का उत्पादन होता है। उन्होने कहा कि इन आदिवासी परिवारों को अपने फलों के उत्पादन का अधिकतम मूल्य प्राप्त हो सके,इसलिए हमारे द्वारा कई प्रकार के मार्केटिंग के तरीको का उपयोग किया जाता है।जिसके अंतर्गत नाबार्ड प्रतिवर्ष आम महोत्सव का आयोजन करता है ।इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य हमारे आदिवासी किसानो द्वारा उत्पादित आमों के लिए प्रदेश के मुख्य शहरो में बाजार उपलब्ध करवाना है।इस बार  कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किसान भाइयों द्वारा उत्पादित आम सीधे आप की कॉलोनी/घर पर पहुंचाने की व्यवस्था फल वाहनों से की गई हैं। साथ ही सभी एफ़पीओ सदस्यों द्वारा प्रदेश/जिला स्तर   कोविड-19  के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन किया जायेगा, साथ ही सामाजिक दूरी, मास्क,ग्लव्स, साफ सफाई आदि का पूरा ध्यान रखा जायेगा।  उन्होने प्रदेश की जनता से आवाहन किया कि इन किसानों द्वारा उत्पादित आम को खरीद कर इनके प्रयासों को सफल बनाने में मदद करें। कार्यक्रम के दौरान वाई एन महादेवय्या, महाप्रबंधक नाबार्ड, एस के तालुकदार, महाप्रबंधक नाबार्ड, और कई गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि, आर आर राही(MPVS),  संजय सोनी(SVSS), संजय सिंह(AWAM), रामेश्वर (मोनेश्वर एफ़पीओ), स्वप्निल बी ओहर (मंथन)  साथ ही  क्षेत्रीय कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Loading...

Check Also

मजबूरियों में दम तोड़ता बचपन…. : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : एक सर्द सुबह बस स्टेशन पर बैठा मैं अपनी बस …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com