ब्रेकिंग:

चेयरमैन ने कस्बे का परिषदीय विद्यालयों को लिया गोद

  • तीन विद्यालय के 611 बच्चों होंगे लाभान्वित
  • दो अनाथ बच्चों को गोद लेकर आजीवन शिक्षा का उठाया बीड़ा


कासगंज/सहावर। प्राथमिक विद्यालयों को गोद लेकर उसे संवारने की बीड़ा नगरपंचायत अध्यक्ष जाहिदा सुल्तान ने उठाया है। इसके तहत वुधवार को तीन प्राइमरी पाठशालाओं को गोद लिया गया। चेयरमैन जाहिदा सुल्तान ने बताया कि कस्बा के प्राइमरी पाठशाला द्वित्तीय के दो सौ पिचहत्तर ए जूनियर के एक सौ दसए प्राईमरी पाठशाला प्रथम के दो सौ छब्बीस बच्चों को गोद लेकर इन बच्चों के लिए कापी-किताब, पेंसिल, बॉक्स आदि वस्तुएं बांटी जाएगीं। साथ ही विद्यालय में शौचालय, पेयजल, इंटरलॉकिंग एवं साफ सफाई की व्यवस्थाएं नगर पंचायत सहावर के द्वारा की जायेगीं। साथ ही बुनियादी सुविधाएं विकसित करने और स्वच्छता के लिए प्रयास करेंगे। वहीं तीनों स्कूलों के टॉपर बच्चों को हर साल सम्मानित किया जाएगा वहीं इनको पढ़ाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को भी चेयरमैन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान विद्यालय के दो अनाथ बच्चों शीवा पुत्री शरीफ कक्षा सात निवासी मोहल्ला कुरेशी, छात्रा रश्मि बाल्मीक कक्षा एक की आजीवन शिक्षा की जिम्मेदारी चेयरमैन जाहिदा सुल्तान ने ली । इस दौरान अधिशाषी अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह वैसए सभासद रशीद अहमद, अजय गुप्ता, रामकिशोर, राजकुमार, मुराद अहमद, नौशाद, अंगन लाल, मोहम्मद समी अंसारी, गुलजार अहमदए ताहिर अली, विजय कुमार, शमशुल कमर के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य राजवीर सिंह विकार अहमद नीलोफर के अलावा शिक्षक शगुफ्ता एआदर्श वर्मा आभा वर्मा, अशोक कुमार रेखा यादव, ममता सक्सेना प्रीति वास ने हेमलता, मीनाक्षी रानी, लक्ष्मी स्वरूप सहित आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अजहर बेग ने किया।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com