ब्रेकिंग:

चीन में संक्रामक बीमारियों से 23377 लोगों की मौत, हैजा के 28 मामले आए सामने

बीजिंग: चीन में वर्ष 2018 में संक्रामक बीमारियों की चपेट में आकर 23377 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक पिछले वर्ष 70 लाख 77 हजार लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में आए। आयोग ने बताया कि इस दौरान हैजा के 28 मामले सामने आए ये जबकि प्लेग का एक भी मामला सामने नहीं आया। इन बीमारियों के कारण किसी की मौत होने की रिपोर्ट नहीं है। चीन में संक्रामक बीमारियों के इलाज एवं रोकथाम के लिए बनाए गए कानून में हैजा और प्लेग को सबसे गंभीर बीमारियों की सूची में डाला गया है तथा दोनों को ए श्रेणी में रखा गया है। दूसरे दर्जे की संक्रामक बीमारियों की चपेट में 30 लाख से अधिक लोग आए जिनमें से 23174 की मौत हो गई। इन मामलों में 92.2 प्रतिशत वायरल हेपेटाइटिस, तपेदिक, सिफलिस, गोनोरिया, बैक्टीरियल और अमीबा पेचिश के शामिल थे। तीसरे श्रेणी की बीमारियों के कारण इस दौरान 203 लोगों की मौत हुई।इन मामलों में 99.8 प्रतिशत मामले पैर और मुंह की बीमारी, संक्रामक दस्त, इन्फ्लूएंजा, महामारी कंठमाला और तीव्र रक्तस्राव वाला कंजेक्टिवाइटिस शामिल हैं। दूसरे दर्जे की संक्रामक बीमारियों की चपेट में 30 लाख से अधिक लोग आए जिनमें से 23174 की मौत हो गई। इन मामलों में 92.2 प्रतिशत वायरल हेपेटाइटिस, तपेदिक, सिफलिस, गोनोरिया, बैक्टीरियल और अमीबा पेचिश के शामिल थे। तीसरे श्रेणी की बीमारियों के कारण इस दौरान 203 लोगों की मौत हुई। इन मामलों में 99.8 प्रतिशत मामले पैर और मुंह की बीमारी, संक्रामक दस्त, इन्फ्लूएंजा, महामारी कंठमाला और तीव्र रक्तस्राव वाला कंजेक्टिवाइटिस शामिल हैं।

Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com