ब्रेकिंग:

चक्रवात यास का असर: यूपी में 2 जून तक तेज हवाओं के साथ जारी रहेगी बारिश

अशाेक यादव, लखनऊ। चक्रवात तूफान यास को लेकर मौसम विभाग ने ताजा भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अब यास तूफान का प्रभाव बेहद कम हो गया है। लेकिन 2 जून तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला बदला रहेगा। बादलों की आवाजाही, हल्की बारिश और हवाओं के चलने का सिलसिला चार-पांच दिन और जारी रहने वाला है। पश्चिमी यूपी के जिलों में इसका असर ना के बराबर देखने को मिला है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार, झारखंड और नेपाल की सीमा से लगे जिलों में बारिश जारी रहेगी। लखनऊ और आसपास के जिलों में भी हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।श्रावस्ती‚ बलरामपुर‚ गोंडा‚ सिद्धार्थनगर‚ बस्ती‚ संत कबीरनगर‚ महाराजगंज‚ कुशीनगर‚ आजमगढ़‚ मऊ‚ गाजीपुर‚ वाराणसी‚ चंदौली‚ सोनभद्र व इसके आसपास के इलाकों में आज गरज-चमक के साथ बारिश हुई है।

इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चली। जबकि अयोध्या‚ सुल्तानपुर‚ जौनपुर‚ प्रतापगढ़‚ संत कबीरनगर व मिर्जापुर में भारी बारिश होने है। हालांकि इससे जान माल के किसी नुकसान की फिलहाल आशंका जाहिर नही की गई है।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वैज्ञानिक डॉ. खलील ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों के लिए शहर व आसपास के जिलों में मौसम ऐसा ही रहेगा। अगर ज्यादा बारिश होती रही तो किसानों को इसका फायदा मिलेगा।

इस समय रबी की फसल कट चुकी लेकिन खरीफ की फसल में फूल आना शुरू हुए है इसलिए ज्यादा बारिश इनको नुकसान नहीं पहुंचा सकती है। आने वाले दिनों में इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

मकई की फसल भी तैयार है। जिन किसानों की फसल अभी तैयार नहीं है उनको भी इसका लाभ मिलेगा। किसानों द्वारा बोई गयी दलहन फसलों को भी इसका फायदा मिलेगा।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com