ब्रेकिंग:

घर से निकली युवती की डेमू ट्रेन से कटकर मौत, पंचनामा भरने के बाद ससुराल पक्ष के हवाले किया गया शव

बहराइच। जिले में मोबाइल से बात करते हुए रविवार को घर से निकली युवती की डेमू ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा भरने के बाद दोनों पक्षों की सहमति से शव ससुराल पक्ष के हवाले कर दिया। विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नेठिया के मजरा संतू तिवारी पुरवा निवासी 22 वर्षीय पूर्णिमा तिवारी उर्फ रूबी पुत्री घनश्याम रविवार को तड़के साढ़े पांच बजे मोबाइल से बात करते हुए गोण्डा बहराइच रेल लाइन के निकट पहुंच गई।

जहां सुबह लगभग पौने छह बजे 75017 गोण्डा-बहराइच डेमू ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही विशेश्वरगंज के एसएचओ राजकुमार सरोज, एसआई रियाज अहमद, अमित त्रिपाठी, आरक्षी आदर्श भट्ट व दिनेश कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा भरने के बाद मायके व ससुराल पक्ष के परिजनों की सहमति के बाद शव ससुरालीजनों के हवाले कर दिया।

मृतका के पिता घनश्याम तिवारी ने बताया कि पूर्णिमा का विवाह चार वर्ष पूर्व इसी गांव के रेलवे लाइन के उस पार के मजरा राम खेलावन पुरवा निवासी दिगम्बर शुक्ला के साथ किया था। ससुराल में उसका किसी से विवाद नहीं था। वह राधाकृष्ण एजूकेशन देहतौरा आगरा से बीटीसी की ट्रेनिंग कर रही थी। मा र्च में होली के दौरान मायके आई थी, तब से यहीं पर थी। घर में मोबाइल का नेटवर्क न मिलने की वजह से वह मोबाइल पर बात करते हुए रेलवे लाइन के होम सिग्नल व आउटर के बीच पहुंची, जहां अचानक ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com