ब्रेकिंग:

गोयल ने एफटीए को लेकर ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री से मुलाकात की

नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत की औपचारिक शुरुआत के लिए यहां ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री ऐनी मेरी ट्रेवेलियन से बृहस्पतिवार को मुलाकात की। दोनों पक्ष, भारत और ब्रिटेन को लाभ पहुंचाने वाले पारस्परिक हित के विभिन्न व्यापार अवसरों पर चर्चा करेंगे।

गोयल ने ट्वीट किया, ”भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता की शुरुआत के लिए ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री ऐनी मेरी ट्रेवेलियन से मुलाकात की।” इस समझौते का उद्देश्य निवेश को बढ़ावा देने के अलावा, वस्तुओं और सेवाओं में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए मानदंडों को उदार बनाना और सीमा शुल्क को कम करना है। भारत की ओर से 2020-21 में ब्रिटेन को निर्यात 8.15 अरब डॉलर रहा और ब्रिटेन से यहां पर आयात 4.95 अरब डॉलर रहा।

 

Loading...

Check Also

अब अमेरिका में पैदा होने वाले सभी बच्चों को नहीं मिलेगी यहां की नागरिकता और वर्क फ्रॉम होम भी बंद : ट्रम्प

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी हो चुकी है. …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com