ब्रेकिंग:

गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने दिया धरना

अशाेक यादव, लखनऊ। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर बुधवार को कांग्रेसी विधायकों ने मार्च निकाला और विधानभवन परिसर में धरना दिया। शीतकालीन सत्र की शुरुआत के पहले सुबह कांग्रेस विधायकों ने गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर मार्च निकाला। जीपीओ स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा से विधानसभा तक निकले मार्च का नेतृत्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने किया।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि लखीमपुर किसान कांड एक बड़ी साजिश का नतीजा है। किसानों का शक अब और बढ़ गया है कि इस नरसंहार को आशीष मिश्र ने अपने पिता अजय मिश्र टेनी के इशारे पर अंजाम दिया है। गृह राज्यमंत्री टेनी की बर्खास्तगी तक कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हुई एसआईटी जांच की रिपोर्ट कोर्ट के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी और उनकी भूमिका की जांच आवश्यक है। उन्होंने लखीमपुर में एक टीवी पत्रकार के सवाल पर धमकाने और मोबाइल छीनने संबंधी वायरल वीडियो का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस घटना ने अजय मिश्रा टेनी के आपराधिक प्रवृत्ति का खुलासा कर दिया है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com