ब्रेकिंग:

गर्मी ने अप्रैल में तोड़ा 30 साल का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

लखनऊ। अप्रैल में पहली बार पारा 43 डिग्री को पार कर गया है। सड़कें भी गलने की स्थिति में आ गई। गर्मी का बेहाल करने वाल हाल यह है यूपी के पांच शहर वाराणसी, आगरा, कानपुर, झांसी और हमीरपुर का तापमान 44 के पार पहुंच गया है। ताप इतना अधिक हुआ कि 30 साल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए साफ कहा कि, दोपहर में जरुरी काम हो तब ही घर के बाहर निकले। यहीं नहीं अलगे 24 घंटे में और भी भीषण गर्मी पड़ेगी। गर्मी में बाहर निकलने पर अधिक से अधिक पानी व तरल पदार्थ का उपयोग करते रहे। गर्मी अब दिन प्रतिदिन प्रचंड होती जा रही है।

सोमवार को राजधानी लखनऊ में भी तपा देने वाली गर्मी पड़ी। तापमान में तेजी आई 43.1 पहुंच गया। रविवार को लखनऊ का तापमान 42.1 डिग्री था। लखनऊ में सुबह से ही गर्मी के तेवर दिखने शुरू हो कर दिए। ऐसा ही हाल मंगलवार का भी है। गर्मी को देखते हुए लोग ऑफिस से घर की छांव में दुबके रहे पशु पक्षियों ने भी छांव की तलाश की।

Loading...

Check Also

मंत्री जयवीर सिंह एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का जायजा लिया

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ / प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com