ब्रेकिंग:

कोविड-19 महामारी: महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और तमिलनाडु में देश के 60 फीसदी कोरोना पॉजिटिव

अशाेेेक यादव, लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप देशभर में तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और तमिलनाडु में कुल 25974 लोग संक्रमित हुए हैं जो देश के सभी मामलों का 60 प्रतिशत है।

इसके अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार के करीब पहुंच गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42533 तक पहुंच गई है।

जबकि इस महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 1373 हो गया है। अब तक 11707 लोगों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है।

कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में हालात लगातार चिंताजनक होते जा रहे है और पिछले एक दिन में 678 नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 12974 पर पहुंच गई है।

इस दौरान 21 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 548 हो गई है। वहीं राज्य में 2115 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

गुजरात पिछले 24 घंटों के दौरान 374 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामलों में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या 5428 हो गयी है तथा 28 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 29० पर पहुंच गई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं और पिछले 24 घंटों में 427 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 4549 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं।

दिल्ली में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 64 हो गयी है जबकि अब तक कुल 1362 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 116 नये मामले सामने आए है और इनका आंकड़ा बढ़कर 2886 हो गया। राज्य में संक्रमण से छह और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 71 हो गई है।

तमिलनाडु में 266 नये संक्रमित मामले सामने आये है और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3023 हो गई तथा अब तक 3० लोगों की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश में इस वायरस की चपेट में अब तक 2846 लोग आ चुके है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान पांच और संक्रमितों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या सात बढ़कर 156 हो गई है।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 158 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2645 हो गई है तथा कोरोना से मरने वालों की संख्या 43 पर स्थिर है। वहीं राज्य में अभी तक 754 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस का 19 नए मामले सामने आये और कुल संक्रमितों की संख्या 1082 हो गयी तथा अब तक कुल 29 लोगों की मौत हो चुकी है।

केरल में इस अविधि में एक नया मामला सामने आया तथा यहां संक्रमितों की संख्या 500 हो गई हैं और अब तक चार लोगों की मौत हुई है।

दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 1583 और कनार्टक में 614 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में कोरोना से मरने वालों की संख्या क्रमश: 33 और 25 बनी हुई है।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 701 है और अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके अलावा पंजाब में 21, पश्चिम बंगाल में 35, हरियाणा में पांच और बिहार में चार, झारखंड में तीन तथा मेघालय, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Loading...

Check Also

10 साल में बड़े-बड़े दावे करने वाले सत्ता पक्ष के साथियों ने सुरक्षा ‘कवच’ को तोड़ने की कोशिशें कीं : प्रियंका गांधी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : लोकसभा में अपने पहले भाषण में कांग्रेस सांसद …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com