कोविड-19 के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता जांचने के लिए केजीएमयू में शुरू हुई एंटीबाॅडी टेस्टिंग
June 22, 2020
अशाेेेक यादव, लखनऊ। राजधानी के केजीएमयू में पहली बार एंटीबाॅडी टेस्टिंग शुरू की गयी है। इसकी शुरूआत अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में ड्यूट कर रहे और कर चुके डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ से की गयी है। यह टेस्टिंग इम्यूनोग्लोबिन-जी एंटीबाॅडी के लिए की जा रही है।
क्योंकि यह वह एंटीबाॅडी है जो कोरोना का संक्रमण होने पर शरीर के अंदर तैयार होती है और संक्रमण से लड़ती है। यह जानकारी सोमवार को केजीएमयू की ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग की प्रमुख प्रोफेसर डाॅ. तूलिका चन्द्रा ने दी।