ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्‍या 1500 के पार, 45 जनपदों में 1299 एक्टिव मामले

अशोक यादव, लखनऊ।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब 56 जिलों में फैल गया है।

गुरुवार को 61 नए मामले सामने आए।

इनमें से बहराइच में आठ, श्रावस्ती में तीन और बलरामपुर में एक संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1510 हो गई है।

इनमें से 206 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

अवनीश प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 11 जनपदों में कोरोना के एक्टिव केस नहीं हैं।

प्रदेश के 56 जिलों से अब तक 1510 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं.

जिसमें से 45 जनपदों में 1299 मामले एक्टिव हैं।

अब तक 187 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1584 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और 11826 लोगों को फैसिलिटी क्वारंटीन किया गया है।

लखनऊ के केजीएमयू के बाद अब एसजीपीजीआई लखनऊ, मेरठ एवं इटावा मेडिकल कालेज में भी पूल टेस्टिंग का कार्य प्रारम्भ हो गया है।

लॉकडाउन: आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, दारोगा की मौके पर ही मौत

पूल टेस्टिंग में 812 सैम्पल टेस्ट किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि टेस्टिंग के लिए 3737 सैम्पल भेजे गये और बैकलॉग मिलाकर 3955 टेस्ट हुए। 

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित जनपदों में पीपीई किट और एन-95 मास्क प्राथमिकता पर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इमरजेंसी सेवा प्रदान करने वाले अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकाल के अनुरूप कार्य करें।

गुरुवार को कोरोना से संक्रमित चार लोगों की मौत हो गई।

इनमें से दो लोगों की कानपुर में, मेरठ में भाजपा नेता के पिता की और आगरा एक मरीज में जान गई।

यूपी में कोरोना से अब तक 25 मरीजों को जान गंवानी पड़ी है।

कानपुर में अब तक तीन, मेरठ में चार और आगरा में सात लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com