ब्रेकिंग:

कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामलों वाले देशों में नौंवे स्थान पर भारत

अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश में कोविड 19 महामारी की विकरालता उत्तरोत्तर बढ़ रही है और अब यह संक्रमण के सर्वाधिक मामलों वाले देशों में नौंवे स्थान पर आ गया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में इसका कहर सबसे ज्यादा बरपा है और संक्रमण के रिकॉर्ड 8380 नये मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 182143 पर पहुंच गयी हैं तथा इस अवधि में 193 लोगों की मौत होने से इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 5164 हो गयी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसके संक्रमण से अब तक 182143 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 5164 लोगों की मौत हुई है।

देश में एक दिन में 4614 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं जिससे इस बीमारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 86984 हो गयी है। देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 89995 सक्रिय मामले हैं।

महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2940 नये मामले सामने आये हैं और 99 लोगों की मौत हुई है।

जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 65,168 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2197 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1084 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 28081 हो गयी है।

Loading...

Check Also

10 साल में बड़े-बड़े दावे करने वाले सत्ता पक्ष के साथियों ने सुरक्षा ‘कवच’ को तोड़ने की कोशिशें कीं : प्रियंका गांधी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : लोकसभा में अपने पहले भाषण में कांग्रेस सांसद …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com