अशोक यादव, लखनऊ। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड 19 संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होने के साथ ही यह 4281 पर पहुंच गई है तथा संक्रमण के कारण अब तक 111 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की सोमवार, 6 अप्रैल शाम को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है और अब तक इसके 4281 मामलों में 3851 एक्टिव केस की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 65 विदेशी मरीज भी शामिल हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण से देशभर में अब तक 111 लोगों की मौत हुई है, जबकि 318 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मंत्रालय के मुताबिक, “पिछले 24 की घंटों की बात करें, तो कोरोना के 704 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 28 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हुई है।”