ब्रेकिंग:

कोरोना वायरस: उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 410, अकेले 221 तबलीगी जमात से जुड़े लोग

अशोक यादव, लखनऊ। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में 7451 लोगों के सेम्पल लिये गये, जिसमें 6953 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव हुए मरीजों की कुल सांख्य 410 हो गयी है। जो कि प्रदेश के 40 जिलों से संबंधित है। जिसमें 221 प्रकरण अकेले तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के है।अब तक 31 लोग ठीक हो कर जा चुके है।

जबकि 4 लोगो की मौत हुई है। ये लोग वाराणसी, मेरठ और बस्ती जिलों के थे।हमारे पास प्रदेश में 9442 आइसोलेशन बेड तैयार हैं। 12119 कवरेन्टीन की बेड है। प्रदेश में अब तक 5734 लोग भर्ती हुए हैं।

413 असोलेश में, 63740 लोग 28 दिन की अवधि पूरी कर चुके हैं। कोरोना से बचने के लिए सबसे कारगर साबुन से 25 से 30 सेकेंड तक बार-बार हाथ धुलना, न्यूनतम एक मीटर की दूरी बनाये रखना, 25-30 सेकेंड से हाथ धुलें।

इम्युनिटी बढ़ाने वाली चीजों का सेवन करें। इससे पहले कोरोना पर रोज शाम 4 बजे की नियमित ब्रीफिंग के क्रम में अपरमुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हॉट स्पॉट की समीक्षा किया।

हॉटस्पॉट के पहले दिन उक्त क्षेत्रों के कुल मकानों की डिटेल ली गयी। जिसके तहत क्षेत्र की जनसंख्या, कोरोना के कितने मरीज है, पॉजीटिव मरीज के संपर्क में कौन-कौन लोग आये।

स्थानीय प्रशासन की टीम इन सभी का पूरा विवरण इकट्ठा कर रही है।बार-बार बताया जा रहा है कि हॉटस्पॉट क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति बाहर न निकले। हॉट स्पॉट में जितनी जल्दी-जल्दी चीज़े सही होगी उतनी जल्दी लोड कम होगा।

पूरे प्रदेश में जोर देकर बताया जा रहा है कि हर व्यक्ति मास्क लगाए। कोरोना से लड़ने हेतु भारत सरकार ने जो “आरोग्य सेतु” ऐप्प लांच किया है इसे सभी लोग डाउनलोड करे। 

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com