ब्रेकिंग:

कोरोना जांच फर्जीवाड़ा: उत्तराखंड के अस्पताल ने निगेटिव को पॉजिटिव, पॉजिटिव को दी निगेटिव रिपोर्ट

देहरादूनउत्तराखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच रिपोर्ट में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। हैरान करने वाली बात यह है कि पॉजिटिव मरीज को निगेटिव और निगेटिव को पॉजिटिव दिखाकर खेल किया गया। इससे पहले बाहर के सैंपलों की जांच यहां करवाकर पैसे वसूलने का मामला सामने आ चुका है।

दून मेडिकल कॉलेज में आईसीएमआर के पोर्टल से रिपोर्ट लेकर मरीज का नाम बदला गया। इनमें पॉजिटिव व्यक्ति को निगेटिव और निगेटिव को पॉजिटिव दिखाया गया है। 25 मई को एक व्यक्ति की रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव दिखाया गया, लेकिन अस्पताल के एमएस डॉ. केसी पंत को रिपोर्ट पर शक हुआ।

रिपोर्ट में शाब्दिक गलतियां थीं। क्यूआर कोड भी गायब था। उन्होंने रिपोर्ट को वेरिफाई कराया तो पता चला कि मूल रिपोर्ट महाराष्ट्र के 21 वर्षीय व्यक्ति की है। चौंकाने वाली बात यह है कि जांच पड़ताल हुई तो कई केस पकड़ में आए।

अब सवाल उठ रहा है कि अस्पताल और लैब में चुनिंदा लोग आईसीएमआर पोर्टल को एक्सेस करते हैं। पोर्टल पर जांच रिपोर्ट भी अपडेट की जाती है। रिपोर्ट में आईसीएमआर की आईडी, नमूना रेफरल फॉर्म की आईडी और रोगी की आईडी दर्ज होती है।

इसमें बदलाव संभव नहीं। ऐसे में मूल डाटा में डिटेल बदलकर रिपोर्ट बनाई गईं। सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट अपलोड होने के बाद नाम, उम्र और लिंग में बदलाव संभव है। यह भी हर व्यक्ति नहीं कर सकता। सिर्फ वही व्यक्ति कर सकता है, जिसके पास पोर्टल के राइट्स हैं।

दूसरे राज्य में जाने, परीक्षा में बैठने या नौकरी ज्वाइन करने के लिए निगेटिव रिपोर्ट चाहिए होती है। वहीं पॉजिटिव रिपोर्ट का इस्तेमाल कर नौकरी से छुट्टी लेने या मेडिकल बिल भुगतान के लिए करने का संदेह है।

दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशुतोष सयाना प्राचार्य ने कहा, ‘मेरे संज्ञान में भी मामला आया है। जांच चल रही है। कुछ चीजें अभी स्पष्ट नहीं हैं। पोर्टल से छेड़छाड हुई है तो कहां और किस स्तर पर हुई इसका पता लगाया जाएगा। इस प्रकरण में शासन से राय ली जा रही है।’

Loading...

Check Also

10 साल में बड़े-बड़े दावे करने वाले सत्ता पक्ष के साथियों ने सुरक्षा ‘कवच’ को तोड़ने की कोशिशें कीं : प्रियंका गांधी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : लोकसभा में अपने पहले भाषण में कांग्रेस सांसद …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com