अशाेक यादव, लखनऊ। देश में कोविड-19 महामारी लगातार घटते बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को 2,134 मरीज कोविड मुक्त हुए हैं। इस दौरान कोरोना के 2,338 नये मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या चार करोड़ 31 लाख 58 हजार 87 पहुंच गई। वहीं इस बीच 19 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर पांच लाख 24 हजार 630 पहुंच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,134 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं और इसी के साथ अब तक कुल चार करोड़ 26 लाख 15 हजार 574 मरीज कोविड से उबर चुके हैं। देश में इस समय कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है। वहीं, सक्रिय दर 0.04 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। केरल में कोरोना वायरस के 222 सक्रिय मामले बढ़कर 5,498 हो गये हैं।
इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 576 बढ़कर 64,81,092 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 17 बढ़कर 69,740 हो गई है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 134 बढ़कर 3,131 हो गई है। वहीं, 279 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 77,35,385 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,859 हो गया है। कनार्टक में सक्रिय मामले 65 बढ़कर 2,106 हो गए।
इस दौरान 101 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 39,09,693 हो गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 40,106 पर स्थिर है। दिल्ली में सक्रिय मामले 138 घटकर 1486 हो गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 379 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18,78,828 हो गई है। अभी तक इस महामारी से 26209 लोगों की मौत हो चुकी है।