अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। जिसका कहर जारी है। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,603 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 50 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी में भी संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लखनऊ में 621 नए मामले सामने आए है और 14 लोगों की मौत हो गई है। राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है।
लखनऊ में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 15,324 पहुंच गया है। वहीं अबतक 182 लोगों को कोविड-19 से जान जा चुकी है। गुरुवार को 470 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अबतक 8,103 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। 7,039 कोरोना के मामले अभी भी सक्रिय है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा कानपुर में 358, गोरखपुर में 308, प्रयागराज में 220 और बरेली में 162 नए मामले आए है। दौरान प्रयागराज में 4, कानपुर नगर, वाराणसी, आजमगढ़, महराजगंज और मिर्जापुर में 3-3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि नए मामलों के साथ ही सूबे में संक्रमितों की कुल संख्या 1,40,775 हो गई है। वहीं कोरोना महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 2280 तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 49,709 मामले अभी भी सक्रिय हैं, जिनका इलाज चल रहा है। सक्रिय मामलों में से 22,408 लोग होम आइसोलेशन में रह कर इलाज करा रहे हैं। अबतक 43,101 लोग होम आइसोलेशन में जा चुके हैं इनमें से 20,398 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि गुरुवार को 4125 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अबतक 88,786 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। साथ ही बताया कि बुधवार को राज्य में कुल 87,216 सैंपल्स की जांच हुई। प्रदेश में अबतक 35,01,127 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। कल टेस्टिंग के दौरान 5 सैंपल के 2,990 पूल लगाए गए जिसमें से 435 में पॉजिटिविटी देखी गई। 10 सैंपल के 198 पूल लगाए गए जिसमें से 29 में पॉजिटिविटी देखी गई।
अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद हमने अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों के इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने बताया कि एक जून से लकर 12 अगस्त तक पिछले साल 42,528 बड़ी सर्जरी की गई थी। इस साल हमने महामारी के बीच 34,139 सर्जरी की है। वहीं इसी समय के दौरान पिछले साल 71,560 छोटी सर्जरी की गई थी। इस साल 53,623 छोटी सर्जरी हमारे डॉक्टरों ने की है।