ब्रेकिंग:

कोरोना काल में एनसीएल ने किया ऐसा काम, देश का पहला ऐसा सार्वजनिक उपक्रम बना जिसने…

नई दिल्ली। कोल इंडिया की अनुषंगी एनसीएल ने सोमवार को कहा कि वह देश का पहला ऐसा सार्वजनिक उपक्रम बन गया है जिसने अपने सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को कोविड-19 का टीका लगवाया लिया है।

कंपनी में काम करने वालों में 13,000 से अधिक पूर्णकालिक कर्मचारी, 16,000 संविदा कर्मचारी शामिल हैं। इन कर्मचारियों के परिवारों के करीब 20,000 सदस्य कंपनी के संचालन क्षेत्रों में ही रहते हैं और उसके आसपास रहते हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) देश का पहला ऐसा उपक्रम बन गया है, जिसने अपने सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को कोविड-19 का टीका लगवाया है।”

एनसीएल के सीएमडी प्रभात कुमार सिन्हा ने कहा कि कोविड​​​​-19 के अभूतपूर्व संकट के दौरान, कोयला क्षेत्र के योद्धाओं ने चौबीसों घंटे काम किया और राष्ट्र के लिए कोयले की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की।

सिन्हा ने कहा, “वे हमारी वास्तविक संपत्ति हैं और उनका स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हमारे लिए काफी मायने रखती है। हमने उनका टीकाकरण कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी।”

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com