ब्रेकिंग:

कोरोना अपडेटः उत्तर प्रदेश में 4687 व लखनऊ में 684 नए मरीज चिन्हित, 47 की मौत

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,687 नए मामले आए है। इस दौरान 45 लोगों की मौत हो गई है। बहराइच के जिलाधिकारी शंभु कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

जिससे हड़कंप मच गया। बहराइच के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने इसकी जानकारी दी है। उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। वहीं लखनऊ में रविवार को 684 नए पाॅजिटिव मरीज पाए गए है। राजधानी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12,760 पहुंच गया है।

लखनऊ में 24 घंटे में 6 लोगों की कोरोना के मौत हो गई। इसी के साथ कोविड के मरने वालों की संख्या 147 पहुंच गई है। वहीं रविवार को 238 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अबतक 6,531 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना के 6,082 मामले अभी भी सक्रिय है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि 4,687 नए मामलों के साथ ही सूबे में संक्रमितों की संख्या 1,22,609 पहुंच गई है। कुल संक्रमितों में से 72,650 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

वहीं रविवार को यूपी में 2817 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।कानपुर नगर में 328, वाराणसी में 300, गोरखपुर में 214, बरेली में 200 प्रयागराज में 180, आजमगढ़ में 107, सहानपुर में 104 और पीलीभीत में 102 पिछले 24 घंटे में नए मामले आए है।

इस दौरान कानपुर नगर में 6, वाराणसी और झांसी मे 3-3, बरेली, उन्नाव, पीलीभीत, रायबरेली और लखीमपुर खीरी में 2-2 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर अब 47,890 हो गई है। इन सभी लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि लक्षण रहित और हल्के लक्षण वाले लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कारण अभी तक 2,079 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ई-संजीवनी पोर्टल का लोग लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं। पोर्टल से आप घर बैठे डॉक्टरों से सलाह ले सकते है। अब तक प्रदेश के 21,811 लोगों को इससे लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि यूपी में अबतक 61,766 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित हो चुके हैं। यह कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक प्रमुख हथियार की तरह काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि टेस्टिंग और सर्विंलासं का काम प्रदेश में लगातार जारी है। अबतक सर्विलांस से 50155 इलाकों में 1,63,74,823 घरों का सर्विलांस किया गया है। इसमें 8,24,46,417 लोग रहते हैं। बता दें कि यूपी में शनिवार को 4660 व लखनऊ में 663 नए मामले आए थे।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com