ब्रेकिंग:

केरल में इंजीनियर के घर एनआईए की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने केरल में एक इंजीनियर के घर छापा मारा। एनआईए की छापेमारी उसके तार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े होने के संदेह में की गई है। एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि इंजीनियर के घर एनआईए की टीम गुरुवार रात पहुंची।

 

इंजीनियर के घर दबिश

अधिकारी ने बताया, “युवक को कोच्चि से लाया गया। हमारी जानकारी के मुताबिक, एनआईए अधिकारियों ने इंजीनियर के मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए हैं।”

उन्होंने बताया कि छापेमारी के बाद उसे वापस कोच्चि ले जाया गया और उसके अभिभावकों से भी एनआईए के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

एनआईए मार्च में कन्नूर के नजदीक कनकमाला में आठ आईएस समर्थकों की हुई एक गुप्त बैठक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस मामले में एक को छोड़ अन्य सभी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Loading...

Check Also

जम्मू-कश्मीर का पहला विधानसभा का सत्र प्रारम्भ, आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ प्रस्ताव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जम्मू : छह साल में पहली बार बुलाई गई जम्मू-कश्मीर विधानसभा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com