ब्रेकिंग:

कुम्भ मेला: 2500 बसों के साथ परिवहन निगम श्रृद्धालुओं के लिए रहेगा मुस्तैद

राहुल यादव, लखनऊ। 15 जनवरी मकर संक्रांती के पावन अवसर पर प्रयागराज की पवित्र धरती पर आयोजित हो रहे कुम्भ मेले को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार हर स्तर पर काम कर रही है। इसी कवायत में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने भी प्रदेश के तमाम सुगम स्थलों से 2500 आरामदायक, सस्ती व सुलभ बसें उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है जिसमें शटल बस सेवायें निःशुल्क उपलब्ध रहेंगी। परिवहन विभाग की मंशा है कि कुम्भ मेले में पहुंचने वाले श्रृद्धालुओं को अधिक से अधिक परिवहन सेवा उपलब्ध करायी जा सके ताकि श्रृद्धालू प्रयागराज के संगम स्थल में स्नान कर पुण्य कमा सकें।

हमारे प्रतिनिधि को परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि 15 जनवरी से लेकर 4 मार्च तक राजधानी के आलमबाग, चारबाग व कैसरबाग बस स्टेशन से लगभग 30 मिनट के अंतराल पर प्रयागराज के लिए परिवहन सेवा उपलब्ध रहेंगी। अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज पहुँचने पर मुख्य पार्किंग स्थल से श्रृद्धालुओं को संगम स्थल के निकट तक जाने के लिए सिटी व शटल बस की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यही नहीं शहर में बने तमाम अस्थायी बस स्टेशनों से संगम स्थल के लिए परिवहन विभाग दर्जनों शटल बसें मेला क्षेत्र के लिए चलायेगा। ताकि समस्त तीर्थ यात्रियों विशेष कर महिलाओं व बुजुर्गों को मेला स्थल तक पहुंचने में कोई असुविधा न हो। अधिकारी ने ये भी बताया कि प्रथम मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति पर 14, 15 और 16 जनवरी तक सभी शटल बसें निःशुल्क संचालित की जायेंगी। प्रयागराज के लिए परिवहन विभाग करीब 2500 बसें संचालित करेगा। भीड़भाड़ से बचाव के लिए परिवहन निगम ने पार्किंग स्थल सुनिश्चित की हैं ताकि श्रृद्धालुओं को आवागमन में कोई परेशानी न हो सके।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com