ब्रेकिंग:

काम से घर वापस लौट रहे युवक को हमलावरों ने मारी गोली, ट्रामा रेफर

अमेठी। जिले में देर शाम काम से घर वापस लौट रहे युवक को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी। गोली युवक की पीठ में लगी। घायल युवक को सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गंगेरवा गांव निवासी सत्येंद्र बहादुर सिंह पुत्र लल्लन सिंह उम्र लगभग 23 वर्ष बीएचईएल में काम करते हैं। गुरुवार की देर शाम जब वे बाइक से घर वापस लौट रहे थे उसी समय अढ़नपुर और दूबे का पुरवा के बीच पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने सत्येंद्र फायर झोंका। फायरिंग से निकली गोली सत्येंद्र के पीठ में लगी जिससे वह बाइक से लड़खड़ा कर गिर गया। फायरिंग की आवाज सुनकर जब लोग दौड़े तो हमलावर भाग निकले। घायल सत्येंद्र को सीएचसी लाया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। एसओ अवधेश कुमार ने बताया कि पीड़ित को इलाज के लिए ट्रामा ले जाया गया है। हमलावर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इस मामले में पीड़ित के पिता लल्लन सिंह ने तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com