
नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार 28 जून को बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने से गुस्साए दो लोगों ने एक टेलर की निर्मम हत्या कर दी। हत्यारों ने टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद पूरी वारदात का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया। इस घटना के बाद से उदयपुर समेत पूरे राजस्थान में तनाव का माहौल है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना की निंदा करते हुए ट्विटर पर लिखा, “हिंसा और उग्रवाद अस्वीकार्य हैं, चाहे कुछ भी हो!।” उन्होंने आगे लिखा, “मैं उदयपुर में जो कुछ हुआ उसकी कड़ी निंदा करती हूं। कानून इस मामले में अपनी कार्रवाई करेगा, मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं।”