अशाेक यादव, लखनऊ। योगी सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज बीजेपी कार्यालय में प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, देश के अंदर पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और योगी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जल के क्षेत्र के बहुत काम कर रही है। नदियों के जल का सही प्रयोग हो, किसानों के खेतों में पानी पहुंचे।
15 अगस्त 2019 को पीएम मोदी ने लाल किले से जल जीवन, जल संरक्षण की बात कही थी। आजादी के 70 वर्ष बाद भी लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ता था। केंद्र में कांग्रेस और प्रदेश में सपा सरकार ने अपना शासनकाल में जल आपूर्ति को लेकर कोई नहीं किया।