ब्रेकिंग:

कांग्रेस और उसके नेता देश के लिये ‘एनपीए’ की तरह हैं : नकवी

अशाेक यादव, लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पुस्तक ‘सनराइज ओवर अयोध्या, नेशनहुड इन आवर टाइम्स’ का जिक्र करते हुये केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता देश की जनता के लिये नॉन परफार्मिंग एसेट (एनपीए) की तरह है। जिनके बयान और लेखों को कोई गंभीरता से नहीं लेना चाहता। लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में आयोजित ‘हुनर हाट’ के शुभारंभ के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये नकवी ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस के नेता जबरदस्त निराशा और हताशा के शिकार है।

उन्हें पार्टी के अंदर कोई भाव नहीं दे रहा और बाहर उनका कोई मोल नहीं है। यह कहा जाये कि कांग्रेसी नेताओं का कोई मोलभाव नहीं है और समूची कांग्रेस देश के लिये एनपीए की तरह है, जो जनता का विश्वास पूरी तरह खो चुकी है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब भी अपराध और संप्रदाय को राजनीति का चोला पहनायेंगे तो उसका हाल कांग्रेस की ओर से गठित की गयी सच्चर कमेटी की तरह होगा। जिसका कोई भी लाभ अल्पसंख्यक वर्ग को नहीं मिल सका। वहीं, भाजपा सभी वर्गों के विकास और सशक्तिकरण की दिशा में काम करने में विश्वास करती है।

देश की आजादी में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का नाम लेने के समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुये केन्द्रीय मंत्री ने कहा “ जिन्ना भारत के लिये खलनायक था, खलनायक है और भविष्य में भी रहेगा। कुछ नेता जिन्ना को हीरो की तरह पेश कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। देश के बंटवारे के सूत्रधार को देश हमेशा खलनायक के तौर पर याद करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तौर पर देश सुरक्षित हाथों में है। देश के सम्मान, स्वाभिमान और सुरक्षा के दायित्व को मौजूदा सरकार बखूबी के साथ निभा रही है और कई मौकों पर उसने इसे सिद्ध भी किया है।

राम मंदिर के निर्माण को देश के लिये गौरव का विषय बताते हुये नकवी ने कहा कि, जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण पूरा देश चाहता था। जिसे नरेन्द्र मोदी सरकार ने संभव कर दिखाया है। गौरतलब है कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि विवाद के ऐतिहासिक फैसले को नौ नवंबर को दो साल पूरे होने के अवसर पर बुधवार को कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या, नेशनहुड इन आवर टाइम्स’ का विमोचन किया था। पुस्तक में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हरम से की थी। उन्होंने लिखा है कि आज हिंदुत्व का राजनीतिकरण हो रहा है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com