ब्रेकिंग:

कस्टम विभाग सेक्स टॉयज, ड्रोन समेत सैकड़ों सामान कर रहा है जब्त

नयी दिल्ली: देश में अवैध तरीके से लाये जा रहे ऐसे कई सामान सीमा शुल्क विभाग नियमित रूप से अपने कब्जे में ले रहा है जिनकी सूची आपको अचंभति कर सकती है. इन सामानों में ड्रोन और रिमोट से चलने वाला हेलीकाप्टर समेत सेक्स टॉयज  और अश्लील सामग्री शामिल हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार विभाग ने कम-से-कम 1,000 ऐसे पार्सल को अकेले दिल्ली में अपने विदेशी डाकघर में रोका है.

सीमा शुल्क विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं देने का अनुरोध करते हुए बताया, लोग वजर्ति जिंसों को लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें नशीले पदार्थ, अश्लील पत्रिका, अश्लील सीडी और सेक्स टॉयज  समेत अन्स सामान शामिल हैं. इसके अलावा ड्रोन और हेलीकाप्टर जैसे प्रतिबंधित सामान भी इसमें शामिल हैं.

उसने कहा कि सुरक्षा संबंधी चिंता के कारण ड्रोन और रिमोट से चलने वाला हेलीकाप्टर अधिकृत सरकारी एजेंसियों से जरूरी मंजूरी के साथ ही देश में लाया जा सकता है. उदाहरण के लिये चीन से भारत भेजे गये पार्सल को रोका गया. इसका कारण इसमें अश्लील सामग्री होना है. सरकार की नीति के अनुसार इसे देश में नहीं लाया जा सकता है.

लोग दवा, नशीले पदार्थ युक्त ड्रग और नशीले पदार्थ पार्सल के जरिये अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों से भेजने की कोशिश करते रहते हैं.अधिकारी ने कहा, प्रतिबंधित और वजर्ति सामानों के आयात और देश से बाहर भेजे जाने वाले ऐसे पार्सलों की जांच और जरूरी कार्वाई के लिये रोका गया. विदेशी डाकघर (एफपीओ) का संरक्षक डाक विभाग है.

सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने एफपीओ के कामकाज को लेकर चिंता जतायी जहां ज्यादातर काम पर्याप्त कर्मचारी के बिना हाथ से किया जाता है.

एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीमा शुल्क विभाग ने डाक विभाग से एफपीओ को पूरी तरह कंप्यूटरीकृत करने को कहा है ताकि उसके जरिये होने वाली तस्करी पर लगाम लगायी जा सके. यहां एफपीओ प्रतिदिन 5,000 पार्सल निर्यात के लिये तथा आयात वाले 3,500 पार्सल को देखता है.

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com