कर्नाटक में कोडागु जिले के ब्रह्मगिरि हिललॉक में भूस्खलन के कारण तलकावेरी मंदिर के प्रमुख पुजारी समेत छह लोगों की मौत हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ब्रह्मगिरि हिललॉक क्षेत्र में बुधवार रात को भीषण भूस्खलन हुआ जिसमें दो मकान ढह गए। इस हादसे में मंदिर के प्रमुख पुजारी, उनकी पत्नी और दो अन्य सहायकों समेत छह लोगों की मौत हो गयी।
ख़राब मौसम, तेज बारिश और हवाओं के कारण बचाव अभियान में मुश्किलें आ रही है। कर्नाटक विधानसभा के पूर्व स्पीकर एवं भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदिकेरी बोपैयाह ने इस हादसे पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि बचाव कार्य तेज हवाओं और बारिश समेत ख़राब मौसम के कारण प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने कहा, ‘भूस्खलन इतना भीषण था कि पता ही नहीं चल रहा है कि यहां कोई मकान था भी या नहीं।’