अशोक यादव, लखनऊ। कोरोना वायरस का कहर देश में तेजी से फैल रहा है। हर दिन कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं और इसी बीच कमल हासन ने पीएम मोदी के लिए ओपन लैटर लिखा है।
कमल ने लिखा, ‘मैंने 23 मार्च को अपने खत में कहा था कि ऐसी सिचुएशन ना बनाई जाए जिसकी वजह से देश के गरीबों को दिक्कतों का सामना करना पड़े। लेकिन फिर अगले दिन ही लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई।
ठीक वैसे ही जैसे नोटबंदी का ऐलान किया गया था। हमने फिर भी आप पर भरोसा जताया पर मैं गलत था और आप भी गलत थे। आप देश के लीडर हैं और 1.4 बिलियन लोग आपकी बात मानते हैं। दुनियाभर में कोई ऐसा नेता ऐसा नहीं है जिनकी इतनी ज्यादा फॉलोइंग है।
सारा देश आप पर भरोसा करता है। हम सब आपके निर्देशों पर चलने के लिए तैयार हैं। मैं भी एक लीडर हूं और एक लीडर होने के नाते मेरे आपसे कुछ सवाल हैं।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे इस बात का डर है कि जिस तरह नोटबंदी के बाद से देश को नुकसान झेलना पड़ा ऐसा ही लॉकडाउन के साथ भी होता दिख रहा है।
गरीबों के रोजगार खतरे में है और उनकी देखरेख करने वाला आपके अलावा और कोई नहीं है। जहां आपके कहने से एक तरफ लोग दीया जला रहे हैं, वहीं कई गरीब देश में ऐसे हैं जिनके पास खाना पकाने के लिए तेल नहीं है।’
कमल हासन ने लिखा, ‘देश की जीडीपी को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। हमें आशा है कि हम इस मुश्किल को एकजुट होकर निपट लेंगे जैसा कि हम हमेशा से करते आए हैं। मगर ये कुछ इस तरह से होना चाहिए जिससे सभी का भला हो। हम गुस्से में हैं लेकिन फिर भी आपके साथ खड़े हैं। जय हिंद।’