ब्रेकिंग:

कंडोम और पिल्‍स सब है बेकार इस महिला के लिए, सेक्‍स करते ही हो जाती है प्रेग्‍नेंट

हाल ही में एक महिला ने यह दावा किया है गर्भनिरोधक दवाईयां लेने के बाद भी वह गर्भवती हो जाती है। और शादी के पांच साल के दौरान वो 4 बार मां बन चुकी ही हैं। सुनकर हैरान हो गए ना। लेकिन यह सच है 29 साल की बेकी ग्लोवर चर्चा का कहना है कि किसी भी प्रकार की गर्भनिरोधक का उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। सभी प्रकार के प्रतिबंधों के बावजूद, वह चार बच्चों की मां बन गई है। अब वो और बच्चों को जन्म नहीं देना चाहती हैं। इसके लिए वो डॉक्‍टर से जांच करवा कर हर मुमकिन ईलाज खुद के लिए ढूंढ रही हैं। 
कंडोम और पिल्‍स भी फेल

बेकी और उसके पति एड ग्लोवर का कहना है कि बेकी के शरीर में गर्भनिरोधक की हर दवा बेअसर है। इस शादीशुदा जोडे के 5 साल के भीतर 4 बच्चे हो चुके है। पिल्स और कंडोम का सहारा लेने के बावजूद बेकी हर बार गर्भवती हुई। बेकी का कहना है कि उसका शरीर काफी उपजाऊ है, जिसके कारण वह आसानी से गर्भवती हो जाती है।

वैसेक्‍टोमी ही एक उपाय

उनके अनुसार, पहली बार वह गर्भवती हुई जब वह संयोजन मे पिल्स की गोलियां ले रही थी। उसके बाद, उन्होंने हर रात पिल्स की गोलियां लेनी शुरू कर दी, ताकि वह और बच्चों को जन्म न दें सके, लेकिन यह आश्चर्यजनक था कि वह फिर से प्रेग्नेंट हो गईं। दूसरे बच्चे के पैदा होने के बाद भी बेकी तीसरी बार प्रेग्नेंट हुई। सुरक्षा के बावजूद, जब बेकी चौथी बार मां बन गई, अब आगे प्रेग्‍नेंसी को रोकने के लिए बेकी और उनके पति वैसेक्‍टोमी के बारे में सोच रहे ताकि परिवार निंयत्रण हो सके।

सेक्‍स करने से डरती

हैं बेकी अपनी फर्टिलिटी की वजह से काफी परेशान हैं। उनका सोचना है कि यदि वह अपने पति के साथ संबंध बनाती है तो उन्हें डर रहता है कि वह कही फिर से गर्भवती न हो जाए।

ब्‍लॉगर है बेकी

बेकी एक फ्रीलांसर लेखक और ब्‍लॉगर हैं। इसके अलावा वो सोशल मीडिया मैनेजर हैं। बेकी,सोशल मैनेजर के तौर पर काम करते हुए और रिलेशनशिप में आने के तीसरे महीनें में ही वो पहली बार प्रेग्‍नेंट हो गई थी। बेकी के परिवार उनके हसबैंड इड के अलावा 3 बेटे और एक एक बेटी हैं।

Loading...

Check Also

पर्वत शिखर भागीरथी-II, फतह करने वालों का मध्य कमान मुख्यालय में पहुंचने पर भव्य स्वागत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : पर्वत शिखर भागीरथी-II के फतह करने के बाद अभियान के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com