ब्रेकिंग:

औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा- मौजूदा गोडसे तो गांधी के हिंदुस्तान को कर रहे हैं खत्म

मुंबई: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मौजूदा गोडसे गांधी के हिन्दुस्तान को खत्म कर रहे हैं. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, ‘गोडसे ने तो गांधी को गोली मारी थी, मगर मौजूदा गोडसे गांधी के हिन्दुस्तान को खत्म कर रहे हैं. जो गांधी को मानने वाले हैं, उनसे कह रहा हूं कि इस वतन-ए-अजीज को बचा लो.’ वहीं, कलाकार सुबोध केरकर ने बुधवार को कहा कि जिस देश में गौमांस रखने के लिए लोगों को पीट पीट कर मार डाला जाता है और बुद्धिजीवियों को अपने विचार जाहिर करने पर मार दिया जाता है, उसे महात्मा गांधी को अपना राष्ट्रपिता नहीं कहना चाहिए. गांधी संग्रहालय के निदेशक केरकर गांधी जयंती पर सेवाग्राम आश्रम प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे.  उन्होंने कहा, ‘जिस देश में गौमांस रखने के लिए लोगों को पीट पीट कर मार डाला जाता है और बुद्धिजीवियों को अपने विचार जाहिर करने पर मार दिया जाता है, उसे महात्मा गांधी को अपना राष्ट्रपिता नहीं कहना चाहिए.’ केरकर ने इसके साथ ही कटाक्ष करते हुए कहा,‘‘ गांधी उस देश के राष्ट्रपिता कैसे हो सकते हैं जो उनकी शिक्षाओं के खिलाफ काम कर रहा है.’ सड़क पर शौच करने के कारण पिछले दिनों मध्य प्रदेश में दो दलित बच्चों की पीट पीट कर हत्या किए जाने की घटना का जिक्र करते हुए केरकर ने कहा, ‘गांधी के लिए सामाजिक स्वास्थ्य, निजी स्वास्थ्य जितना महत्वपूर्ण है.आज हमारा सामाजिक स्वास्थ्य बिगड़ गया है.’

Loading...

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.4 किलोमीटर लंबी जेड – मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गांदरबल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com