ब्रेकिंग:

एशियन डेवलपमेन्ट बैंक के ऋण से सहायतित 07 चालू कार्यों हेतु रू0 150 करोड़ की धनराशि आवंटित

राहुल यादव, लखनऊ। उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य के निदेशों के क्रम में एशियन डेवलपमेन्ट बैंक के ऋण से सहायतित उ0प्र0 प्रमुख जिला मार्ग सुधार परियोजना के अन्तर्गत विभिन्न जिलों के 07 चालू कार्यों हेतु रू0 150 करोड़ की धनराशि उ0प्र0 शासन द्वारा अवमुक्त की गयी है। इन परियोजनाओं की स्वीकृत लागत रू0 1614 करोड़ 46 लाख है तथा इन कार्यों के लिये अब तक रू0 775 करोड़ 3 लाख 91 हजार की धनराशि आवंटित की जा चुकी है।  मौर्य के निर्देशों के क्रम में ही विश्व बैंक के ऋण से प्रस्तावित उ0प्र0 कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत स्वीकृत 04 चालू कार्यों हेतु रू0 40 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गयी है। मार्ग चौड़ीकरण के इन 04 कार्यों की कुल लम्बाई 262.38 किमी0 है तथा इनकी स्वीकृत व प्राविधिक लागत रू0 1412 करोड़ 7 लाख 8 हजार है, जिसके सापेक्ष अब तक रू0 490 करोड़ 36 लाख 42 हजार की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है।इण्डो-नेपाल बार्डर मार्ग निर्माण परियोजना की भूमि अध्याप्ति के 02 चालू कार्यों हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा रू0 5 करोड़ 51 लाख की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण अनुभाग-12 द्वारा जारी कर दिये गये हैं।उपमुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह स्वीकृत धनराशि के व्यय के बारें में जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com