ब्रेकिंग:

एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 4 रन से जीत हासिल की

नई दिल्ली: आज खेले गए रोमांचक मुकाबले में एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 4 रन से जीत हासिल की. मैच के आखिरी क्षण रोमांच से भरपूर रएमएस हे लेकिन आखिरकार सनराइजर्स को हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए चेन्‍नई टीम ने मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज अंबाती रायुडू (79 रन, 37 गेंद, नौ चौके और चार छक्‍के) की तूफानी पारी और सुरेश रैना (नाबाद 54) के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 112 रन की साझेदारी की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 182 रन बनाए. जवाब में सनराजइर्स की टीम कप्‍तान केन विलियमसन के 84 और यूसुफ पठान के 45 रनों के बावजूद 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन ही बना पाई. डेथ ओवर्स में दोनों सेट बैट्समैन विलियमसन और पठान के आउट होने के कारण सनराइजर्स को यह हार मिली.आखिरी ओवर में राशिद खान ने दो छक्‍के की मदद से नाबाद 17 रन बनाकर भरपूर कोशिश की लेकिन वे टीम को जिता नहीं सके. राशिद के साथ ऋद्धिमान साहा 5 रन बनाकर नाबाद रहे. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के दीपक चाहर  ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स की शुरुआत बिगाड़ दी. उन्‍होंने तीन विकेट लिए.

183 रन के लक्ष्‍य के जवाब में रिकी भुई और केन विलियमसन ने सनराइजर्स की पारी शुरू की. दीपक चाहर की ओर से फेंके गए पहले ही ओवर में सनराइजर्स के रिकी भुई (0) को स्लिप में वॉटसन ने कैच कर दिया. पहला ओवर मेडन रहा. शारदुल ठाकुर की ओर से फेंके गए दूसरे ओवर में विलियमसन ने दो चौके लगाए. ओवर में 10 रन बने.पारी के तीसरे ओवर में चाहर ने मनीष पांडे (0) को भी आउट कर सनराइजर्स की शुरुआत बुरी तरह बिगाड़ दी. पांडे का कैच थर्ड मैन पर कर्ण शर्मा ने लपका. इस ओवर में दीपक चाहर ने केवल एक रन दिया. उनके शुरुआती दो ओवर में केवल एक रन बना था.पारी के चौथे ओवर में विलियमसन ने दो चौके लगाए. ओवर में 11 रन बने. पांचवें ओवर में दीपक चाहर ने अपने ही नाम वाले दीपक हूडा (1)को भी जडेजा से कैच करा दिया. सनराइजर्स के पांच ओवर से पहले ही तीन विकेट गिर चुके थे और ये तीनों चाहर ने लिए थे. विकेटों के इस पतन के बीच विलियमसन की शानदार बैटिंग जारी थे. उन्‍होंने चाहर को छक्‍का लगाया. पांच ओवर के बाद स्‍कोर तीन विकेट खोकर 28 रन था.7वें ओवर में जडेजा गेंदबाजी के लिए आए. उनके पहले ओवर में केवल तीन रन बने.हैदराबाद के 50 रन आठवें ओवर में पूरे हुए, यह ओवर चाहर ने फेंका. दीपक चाहर ने अपने चार ओवर के स्‍पैल में 15 रन देकर तीन विकेट झटके.10 ओवर में सनराइजर्स का स्‍कोर तीन विकेट पर 71 रन  था.

विकेट पतन: 0-1 (भुई, 0.5), 10-2 (पांडे, 2.1), 22-3 (हूडा, 4.2) ,71-4 (शाकिब, 10.3) ,150-5 (विलियमसन, 17.6), 157-6 (पठान, 18.4)

चेन्‍नई की बैटिंग शेन वॉटसन और  फाफ डु प्‍लेसिस ने शुरू की. सनराइजर्स के लिए पहला ओवर भुवनेश्‍वर कुमार ने फेंका, जिसमें दो रन बने.बिली स्‍टेनलेक की ओर से फेंके गए दूसरे ओवर में डु प्‍लेसिस का कैच दीपक हूडा से छूटा.तीसरे ओवर में लेग स्पिनर शाकिब अल हसन बॉलिंग के लिए आए. चेन्‍नई की शुरुआत बेहद धीमी रही और पहले तीन ओवर में महज 8 रन बने.चौथे ओवर में वॉटसन (9 रन) ने भुवनेश्‍वर को छक्‍का लगाया लेकिन चतुर भुवी ने अगली ही गेंद पर ऑस्‍ट्रेलिया खिलाड़ी को दीपक हूडा से कैच करा दिया.पांच ओवर के बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का स्‍कोर एक विकेट खोकर 21 रन था.पारी का छठा ओवर सिद्धार्थ कौल ने फेंका, जिसमें डुप्‍लेसिस के चौके सहित कुल 6 रन बने. सुरेश रैना के आने के बावजूद चेन्‍नई की रनगति धीमी बनी हुई थी.पारी के 8वें ओवर में राशिद खान ने फाफ डु प्‍लेसिस (11) को विकेटकीपर साहा से स्‍टंप कराकर सनराइजर्स को दूसरी सफलता दिलाई.उनकी जगह अंबाती रायुडू बैटिंग के लिए आए.दस ओवर के बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का स्‍कोर दो विकेट खोकर 54 रन था.

विकेट पतन: 14-1 (वॉटसन, 3.3),32-2 (डु प्‍लेसिस, 7.1) ,144-3 (रायुडू, 16.4)

Loading...

Check Also

मध्य कमान, जीओसी-इन-सी द्वारा ‘संग्राम 1857’ एनसीसी साइकिलिंग का गर्म जोशी के साथ स्वागत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com