ब्रेकिंग:

एटीएस ने अवैध धर्मांतरण गिरोह से जुड़े एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने अवैध धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के एक और सदस्य को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी एसटीएफ प्रवक्ता ने दी है।

उन्होंने बताया कि कलीम सिद्दीकी के साथी सरफराज जाफरी अवैध धर्मांतरण गिरोह के नेटवर्क के माध्यम से धर्मान्तरित व्यक्तियों को डॉक्यूमेंटेशन के लिए सह अभियुक्त उमर गौतम के इस्लामिक दावा सेंटर भी भेजा जाता था।

साथ ही कहा कि गिरोह के गिरफ्तार किए गए सदस्यों से मिले साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ के बाद लखनऊ एटीएस मुख्यालय पर सरफराज अली जाफरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के बाद मिले साक्षों के आधार पर उसको कल गिरफ्तार कर लिया गया था।

वहीं, गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी मूलरुप से अमरोहा शहर कोतवाली इलाके के मोहल्‍ला-दरबार-ए-कला का रहने वाला है।

गौरतलब है कि पिछले साल 21 जून को गिरोह के कुछ लोगों को गिरफ्तार उनके खिलाफ धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2020 के तहत एटीएस के लखनऊ थाने में मामला दर्ज किया गया था।

मामले में उत्तर प्रदेश के साथ ही विभिन्न राज्यों से अब तक 15 गिरफ्तारियां की गई हैं। जिनमें मौलाना उमर गौतम, मौलाना कलीम सिद्दीकी सहित महाराष्ट्र नेटवर्क के रामेश्वर कावड़े उर्फ आदम, कावड़े, भूप्रिय बन्दो उर्फ अर्सलान मुस्तफा, कौशर आलम, हाफिज इदरीस, मो. सलीम, धीरज जगताप आदि प्रमुख हैं

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com