ब्रेकिंग:

एक दिन मुर्ख बनाने के लिए अप्रैल फूल और पांच साल मुर्ख बनाने के लिए कमल का फूल : नवजोत सिंह सिद्धू

अमृतसर / लखनऊ : कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपने चुटीले ट्वीट के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर उन्होंने बीजेपी सरकार पर सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधा है. बीजेपी से बगावत के बाद कांग्रेस में शामिल होने के बाद से नवजोत सिंह सिद्धू लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. जिसकी वजह से कई बार उन्हें बीजेपी समर्थक सोशल मीडिया पर ट्रोल भी करते हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने संपत सरल के एक वीडियो के साथ ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा-


कोई घोटालेबाज जेल गया नहीं,
किसी के पास काला धन मिला नहीं,
गंगा साफ हुई नहीं,
सीमा पर शहादतें घटीं नहीं
तो ये मोदी सरकार सिर्फ मोबाइल नम्बर को आधारकार्ड से लिंक कराने के लिए बनाई थी क्या ???
एक दिन मुर्ख बनाने के लिए अप्रैल फूल और पांच साल मुर्ख बनाने के लिए कमल का फूल!

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में बीजेपी सांसद  का अपनी पार्टी के विधायक को जूते से मारने की घटना पर इससे पहले कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पीएम मोदी पर तंज कसा था. उन्होंने सांसद-विधायक के बीच मारपीट और पीएम मोदी का एक वीडियो जारी करते हुए लिखा, ‘मोदी जी की विनम्रता और विवेक की परिभाषा,क्या यह है देश की आशा? लोकतन्त्र पहले ही ट्रोलतंत्र, डंडातंत्र और भयतंत्र बन चुका, सांसद महोदय ने अब जूता तंत्र बना दिया. बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान-अल्लाह.’

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में बीजेपी (BJP) सांसद और विधायक आपस में भिड़ गए. इस दौरान संतकबीर नगर से बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी के विधायक राकेश सिंह को जूते से पीटा. इसके बाद दोनों नेताओं के समर्थकों ने भी मारपीट की.

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com