ब्रेकिंग:

उप्र में पटाखों की बिक्री, उपयोग पर एनजीटी के निर्देशों का पालन करने के आदेश

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने पटाखों की बिक्री और उपयोग पर नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेश का तत्काल पालन करने के निर्देश जारी किये हैं। इन निर्देशों में दीपावली मनाने के लिए डिजिटल/लेजर आदि नई तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा दिये जाने को कहा गया है।

मंगलवार को जारी एक सरकारी बयान के मुताबिक, अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में प्रदेश के पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों को एनजीटी के आदेश का पालन किए जाने के निर्देश दिए हैं।

आदेश में उन जनपदों का जिक्र है जिनके वायु गुणवत्ता सूचकांकपर एनजीटी ने चिंता जताई थी। ये जनपद क्रमश: मुजफ्फरनगर, आगरा, वाराणसी, मेरठ, हापुड़ (बहुत खराब) तथा गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत तथा बुलन्दशहर (गंभीर) हैं।

इन जनपदों में एनजीटी के आदेश का पालन करते हुये दीपावली मनाने के लिए डिजिटल/लेजर आदि नई तकनीक का इस्तेमाल करने के निर्देश दिये गये है। शासन के निर्देशों में यह भी कहा गया है कि जिन जनपदों में एक्यूआई थोड़ा बेहतर है वहां केवल हरित पटाखे ही बेचे जाएं।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com