ब्रेकिंग:

उत्‍तर प्रदेश में 246 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हजार के पार, अबतक 189 की मौत

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से फैल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से राज्य में प्रतिदिन 200 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।

गुरुवार को राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 246 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा सात हजार के पार पहुंचकर 7071 हो गया है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में फिलहाल में 2820 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं अभी तक 4062 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अस्पातल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि एक्टिव केस से ठीक हुए लोगों की संख्या करीब 1200 से अधिक है। यह राज्य के लिए एक अच्छी खबर है। उन्होंने कहा कि इस महामारी की चपेट में आकर अबतक 189 लोगों की मौत हुई है।

प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज और अस्पातलों में बने कोरोना आइसोलेशन वार्ड में 2984 लोग रखे गए हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका देखभाल कर रही है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि फैसलिटी क्वरंटाइन सेंटर में 8454 लोग रखे गए हैं।

उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट और नॉन हॉटस्पॉट एरिया में कंटेनमेंट के लिए सर्विलांस का काम किया जाता है। इस कार्य के अंतर्गत अब तक 12625 इलाकों में 3278 हॉटस्पॉट और 9347 नॉन हॉटस्पॉट एरिया में सर्विलांस का काम हुआ है।

प्रसाद ने बताय कि बुधवार को कुल 7923 सैंपल की कोरोना टेस्टिंग हुई। वहीं पांच-पांच के 567 पूल जांच के लिए लगाए गए थे और 10-10 के 82 पूल की टेस्टिंग हुई।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com