अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में फिलहाल सक्रिय कोरोना वायरस संक्रमित 1735 मरीज हैं। इन सभी का राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अभी तक 1653 कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वे अब अपने घरों में हैं।
प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि शनिवार को 4861 कोरोना सैंपल की जांच हुई। वहीं 273 पूल टेस्ट भी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन वार्ड में फिलहाल 1953 लोग रखे गए हैं। वहीं फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर में राज्य में 9003 लोग रह रहे हैं।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए एक मेंटॉर संस्थान बनाया गया है। इस व्यवस्था को इलेक्ट्रॉनिक कोविड केयर सपोर्ट नेटवर्क (ईसीसीएस) नाम दिया गया है।