ब्रेकिंग:

अभिषेक गुप्‍ता ने प्रमुख सचिव से लिखित मांफी मांगी, कहा ख़राब है मानसिक संतुलन

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के प्रमुख सचिव शशि प्रकाश गोयल पर 25 लाख रुपये की घूसखोरी का आरोप लगाने वाले अभिषेक गुप्‍ता ने शुक्रवार (8 जून) को पुलिस हिरासत में प्रमुख सचिव से लिखित रूप से माफी मांगी है. अभिषेक गुप्‍ता ने बयान दिया कि उनके पेट्रोल पंप से संबंधी एक फाइल एसपी गोयल के पास गई थी. उन्‍होंने पहले तो कहा कि व‍ह फाइल पास कर देंगे लेकिन बाद में उन्‍होंने उसपर सवाल उठा दिए. इसके बाद उन्‍होंने फाइल निरस्‍त कर दी. अभिषेक का कहना है कि उसने पेट्रोल पंप बनवाने के लिए एक करोड़ रुपये का लोन भी ने रखा है. उसके मुताबिक तब उसकी फाइल निरस्‍त कर दी गई तो उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था. इस कारण उसने प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर घूस मांगने का आरोप लगा दिया.

शुक्रवार को ही सुबह लखनऊ पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मामले में अभिषेक गुप्‍ता के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी यूपी के मुख्‍य सचिव राजीव कुमार को अभिषेक गुप्‍ता के हरदोई स्थित पेट्रोल पंप की स्‍थापना संबंधी मामले की तथ्‍यात्‍मक जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं. घूसखोरी का आरोप लगाने वाले अभिषेक गुप्ता को हिरासत में लिए जाने के बाद इंदिरा नगर निवासी उसकी बहन अल्पना महरोत्रा और नाना ओपी गुप्ता शुक्रवार को सीएम आवास भी पहुंचे थे. दोनों का कहना था कि वे सीएम योगी से मिलकर उनके सामने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग रखेंगे.

यूपी के राज्यपाल रामनाईक ने भी सीएम योगी को पत्र भेजकर कहा था कि इस मामले में जांच कर समुचित कार्रवाई करें. राज्‍यपाल ने पत्र में लिखा है कि अभिषेक गुप्‍ता ने उन्‍हें ई-मेल भेजकर मामले से अवगत कराया है. उन्‍होंने पत्र में यह भी कहा है कि अभिषेक गुप्‍ता ने उन्‍हें ई-मेल भेजकर आरोप लगाया है कि पेट्रोल पंप के मुख्‍य मार्ग की चौड़ाई बढ़ाए जाने के लिए भूमि उपलब्‍ध करवाए जाने के लिए प्रमुख सचिव एसपी गोयल के जरिये 25 लाख रुपये की मांग की गई है.

आपको बता दें कि लखनऊ के रहने वाले अभिषेक गुप्ता ने यूपी के प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर 25 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. जिसके बाद गुरुवार की रात को हजरतगंज थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया था. मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सुभ्रांत शुक्ला ने 28 मई को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय को सूचित किया था कि इंदिरा नगर निवासी अभिषेक गुप्ता बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन और अन्य पदाधिकारियों के नाम लेकर अनुचित कार्य कराने का दबाव बना रहा है. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित ने इसे पार्टी की छवि धूमिल करने वाली कार्रवाई बताया. उन्होंने एसएसपी को पत्र लिखकर कहा है कि अभिषेक गुप्ता न तो बीजेपी कार्यकर्ता है और ना ही कार्यालय में कार्यरत है. अभिषेक गुप्ता ने हरदोई जिले की संडीला तहसील केरैसो गांव में पेट्रोल पंप की स्थापना के लिए मुख्य मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने की मांग की थी. उनका आवेदन नियमानुसार न होने के कारण खारिज कर दिया गया था.

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com