ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी राजशेखर कोरोना पाॅजिटिव, पीजीआई में भर्ती

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर तेजी से जारी हैं। जिसकी चपेट में आम आदमी से लेकर मंत्रियों-अधिकारी में आने लगे है। मंगलवार को मंत्री अतुल गर्ग के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी राजशेखर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

राजशेखर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया है। जहां डाक्टरों की निगरानी उनका इलाज चल रहा है। वहीं बीते शनिवार राजशेखर के कार्यालय के मुख्य प्रधान प्रंबधक को ए. आर. रहमान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

जिसके बाद से राजशेखर की तबीयत खराब चल रही है। राजशेखर ने सोमवार कोरोना टेस्ट कराया। रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना की पुष्टि के राजशेखर को पीजीआई लाया गया है।

एमडी राजशेखर ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मुझे पिछले 2 दिनों से कोरोना के हल्के लक्षण दिख रहे थे। कल मैंने अपना टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया है। मैं इस वक्त डॉक्टरों की निगरानी में हूं और कोरोना प्रोटोकाल का पूरा पालन कर रहा हूं। हम अपने मुख्यालय के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराएंगे। यह कल से शुरू भी हो चुका है।

Loading...

Check Also

सविता समाज युवा संस्थान द्वारा धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 101वीं जयन्ती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सविता समाज युवा संस्थान द्वारा विगत वर्षों की भांति …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com