ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में बढ़े नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 78, अब 805 लोग कोरोना संक्रमित

अशोक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा कोविड-19 कोरोना बुलेटिन के मुताबिक यूपी के 48 जिलों में अब कोरोना ने पांव पसार लिए हैं।

गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 78 नए मरीज सामने आए।

इसी के साथ अब राज्य में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 805 हो गया है।

805 कोरोना संक्रमितों में से 471 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं। वहीं, अब तक राज्य में 74 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक किए जा चुके हैं।

ताजा बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आगरा में 18 पाए गए हैं।

इसके अलावा लखनऊ में 25, गाजियाबाद में एक, नोएडा में 12, कानपुर में 4, जौनपुर में 1, बागपत में 1, मेरठ में 1, फिरोजाबाद में 2, बिजनौर में 4, बदायूं में 2, उन्नाव में 1, कन्नौज में 4, संतकबीरनगर में1 तथा मैनपुरी में 2 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए।

अब तक इलाज के बाद ठीक हुए

आगरा 10, गाजियाबाद 7, नोएडा 25, लखनऊ 6, कानपुर, शामली, लखीमपुरखीरी व मुरादाबाद के 1,पीलीभीत व  बरेली 2, हाथरस 4 और मेरठ 14 

वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

बस्ती, मेरठ, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर और लखनऊ में एक-एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

वहीं मुरादाबाद के दो तथा आगरा के पांच लोगों की भी कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।

कोरोना के इलाज में टेलीमेडिसिन सेवाएं
अवनीश अवस्थी ने बताया, कोरोना संक्रमण के इलाज में अब टेलीमेडिसिन की सेवाएं भी शुरू की जा रही हैं।

इस आशय का निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है।

स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग की संख्या में इजाफा करते हुए बुधवार को तीन हजार सैंपल टेस्ट के लिए भेजे थे।

2615 सैंपलों की टेस्टिंग कर ली गई है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com