ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में कोरोना से 29 और लोगों ने गंवाई जान, 1799 नए मरीज मिले

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 29 और मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में 1799 नए मरीज भी मिले।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 29 और लोगों की मौत के साथ प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,817 हो गई है। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा छह मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं। इसके अलावा कानपुर नगर में चार, वाराणसी, रामपुर, रायबरेली और उन्नाव में दो-दो मरीजों की मौत हुई है। नए मरीजों में सबसे ज्यादा 236 मरीजों का पता राजधानी लखनऊ में लगा है। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर में 166, गाजियाबाद में 162 तथा मेरठ में 157 नए मरीज सामने आए हैं। 

अपर मुख्य सचिव प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को एक लाख 51 हजार से ज्यादा नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। प्रदेश में अब तक एक करोड़ 96 लाख से ज्यादा नमूने जांचे जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों में 10 साल तक के बच्चों का प्रतिशत 0.82 है।

इसके अलावा 11 से 20 साल की उम्र के मृतकों का प्रतिशत 1.36 है। 21 से 30 साल के मृतकों का प्रतिशत 4.41 है। 31 से 40 साल के बीच के मृतकों का प्रतिशत 8.33 और 41 से 50 साल के बीच के मृतकों का प्रतिशत 14.70  है। 51 से 60 वर्ष की आयु के मृत मरीजों का प्रतिशत 25 प्रतिशत है। प्रदेश में 60 साल से ज्यादा उम्र के मृतकों का प्रतिशत सबसे ज्यादा 45.38 है। प्रसाद ने कहा कि अधिक उम्र के लोग खासतौर पर जिन्हें एक साथ कई बीमारियां हैं वह संक्रमण के सबसे ज्यादा खतरे में हैं। उन्हें लेकर खास एहतियात बरता जाए।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com