ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 480, जिसमें 104 पॉजीटिव के साथ ताज नगरी बनी “सरताज”

अशोक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या रविवार को 480 हो गई। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 480 है। प्रदेश के 41 जिले इस बीमारी की चपेट में हैं।

104 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद ताज नगरी को अनचाहा “सरताज” मिल गया है। जिलाधिकारी प्रभुनाथ सिंह लगातार जागरूकता से लेकर छापेमारी सब कर रहे हैं फिर भी एक निजी अस्पताल की लापरवाही के मिले दंश से आगरा उबर ही नहीं पा रहा है।

उन्होंने बताया कि नमूनों की व्यवस्था में काफी प्रगति हुई है। कल 1,640 नमूनों की जांच की गई। शुरू में डेढ सौ से दो सौ नमूनों की जांच हो पा रही थी, जिसे बढ़ाकर आठ सौ किया गया। अब यह आंकडा 1,600 को पार कर गया है।

जल्द ही 2,000 से अधिक नमूनों की जांच की सुविधा होगी। प्रमुख सचिव ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में मरीजों की संख्या 576 है जबकि क्वारंटाइन में यह संख्या 8,084 है।

प्रसाद ने बताया कि सोमवार से चिकित्सा विभाग की वेबसाइट पर स्वैच्छिक पंजीकरण शुरू कर रहे हैं। इसमें वे चिकित्सक जिनके पास समय है और वे टेली सलाह (फोन के जरिए) देना चाहते हैं, पंजीकरण करेंगे।

काल सेंटर 18001805145 पर घर से कॉल कर सलाह ली जा सकती है। इसके लिए काउंसलर लगाए गए हैं जो उनकी बात लोगों से कराते हैं। हम सरकारी और सेवानिवृत्त चिकित्सकों का पूल बनाकर उनकी सेवाएं लेंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चिन्ता है कि जो भी आकस्मिक सेवा के लिए आता हो, उसे सभी सेवाएं उपलब्ध हों। आगरा में डॉक्टर संक्रमित हो गए। इसकी वजह से पूरी टीम को पृथकवास में जाना पड़ा।

इसलिए तय किया गया है कि कोरोना संक्रमण के मामले जिन जिलों से आए हैं, वहां कल से चार से छह बजे के बीच डॉक्टर एवं चिकित्सा कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com